बॉलीवुड बादशाह शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. अब फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (Siddharth Anand) ने 'पठान' की सफलता पर अपना रिएक्शन दिया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, सिद्धार्थ ने कहा कि शाहरुख खान ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दी. उनकी फिल्म ने इतिहास रचा है.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म की सफलता पर बात करते हुए सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि वह अभिभूत महसूस कर रहे हैं. 'पठान' की कहानी इतिहास बन गई है. फिल्म की कहानी का इतिहास बनना, ऐसी शुरुआत हर कोई चाहता है, लेकिन इसकी कोई योजना नहीं बना सकता. यह बस अचानक हो जाता है और जब यह होता है तो वास्तव में एक बहुत ही विनम्र अनुभव होता है. मैं अभी अविश्वसनीय रूप से अभिभूत महसूस कर रहा हूं और फिल्म के सेट पर वापस आने और फिर से दर्शकों के लिए वास्तव में कुछ खास बनाने की कोशिश करने के लिए तैयार हूं.
सिद्धार्थ ने सिनेमा को एक इमोशन बताया है. उन्होंने कहा, 'अगर यह लोगों से जुड़ता है तो वास्तव में आश्चर्यजनक ऊंचाइयों तक जा सकता है और यही 'पठान' के साथ हो रहा है. आज भारतीय सिनेमा की जीत है, क्योंकि हम सब पहले भारतीय हैं. यह हमारे देश के लिए इतना रोमांचक दौर है कि पूरे भारत की फिल्में रिकॉर्ड बना रही हैं. रिकॉर्ड तोड़ रही हैं.
ये भी देखें: 'Mission Majnu' की सक्सेस पार्टी में पहुंचे Rashmika और Sidharth, शादी की बात पर शर्मा गए एक्टर