चार साल बाद शाहरुख खान की वापसी ने सभी का दिल जीत लिया है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म 'पठान' (Pathaan) रोजाना कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है. वहीं, शाहरुख खान भी ट्विटर पर हैशटैग AskSRK सेशन कर अक्सर उनके सवालों का जवाब देते हैं. वहीं, अब किंग खान ने एक बच्ची के 'पठान' को पसंद नहीं करने वाले वीडियो पर रिएक्ट किया है.
दरअसल, ट्विटर पर एक फैन ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह बच्ची से सवाल करता है, 'अहाना कौन सी मूवी देखकर आई थी?' इस पर बच्ची जवाब देती है' 'पठान'. फिर पूछते हैं कि पसंद आई? तो बच्ची कहती है, 'नहीं'. इस वीडियो को शेयर करते हुए शाहरुख खान को यंग फैन ने टैग किया.
शाहरुख खान ने अब इस वीडियो पर मजेदार जवाब दिया है. किंग खान ने लिखा, 'ओह!! अभी और मेहनत करनी है. ड्राइंग बोर्ड पर वापस आ गया. यंग ऑडियंस को निराश नहीं होने दे सकते. आखिर देश के युवाओं का सवाल है. प्लीज DDLJ ट्राई करें, शायद वो रोमांटिक है...बच्चों को हम नहीं जान सकते.'
ये भी देखें: 'Bigg Boss 16' : Sumbul Touqeer Khan शो से हुई बाहर, कहा- बाहर होने पर कोई दुःख नहीं है