Salman Khan poses with Shah Rukh Khan in unseen pic by Meezaan: जावेद जाफरी के बेटे और एक्टर मीजान जाफरी ने इंस्टाग्राम पर सुपरस्टार शाहरुख खान और सलमान खान के साथ तस्वीर शेयर की है. इस अनदेखी तस्वीर में सलमान और शाहरुख एक-दूसरे के साथ खुशी-खुशी पोज देते नजर आ रहे हैं. ये फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है.
सलमान खान ने इस दौरान डार्क ग्रीन पोस्टल कोट पैंट के साथ ब्लू शर्ट पेयर की है तो वहीं शाहरुख खान ब्लैक कुर्ता पायजामा के साथ स्टॉल पेयर कर टशन दिखाते नजर आए. इस फोटो में मिजान भी ब्लैक आउटफिट में टशन दिखाते नजर आ रहे हैं.
इस फोटो को शेयर करते हुए मिजान ने कहा कि 'पठान कल थियेटर्स में होगी'. वहीं इस अनसीन फोटो को देख फैंस काफी खुश हैं. एक फैन ने लिखा, 'जब टाइगर से मिले पठान', एक अन्य यूजर ने इस पर कमेंट किया, 'क्या...वाकई ये बेहतरीन पिक्चर है.'
शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर 'पठान' 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की रिलीज से पहले ही लगभग 21 करोड़ रुपए की कमाई हो गई है.
ये भी देखें : Nora Fatehi की फिर बढ़ी मुश्किलें, Sukesh Chandrashekhar ने एक्ट्रेस पर लगाए ये बड़े आरोप