Pathaan Press Conference: 'पठान' की जबरदस्त सफलता के बाद शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) पहली बार मीडिया से रूबरू हुए. इवेंट में, किंग खान ने अपनी और अपने सह-कलाकारों की तुलना 1977 की क्लासिक फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' के मशहूर किरदारों से की. उन्होंने दर्शकों से यह भी आग्रह किया कि वे फिल्मों में उनकेऔर कलाकारों के निभाए गए किरदारों को बहुत गंभीरता से न लें.
उन्होंने कहा कि सब कुछ मनोरंजन के लिए किया जाता है और फिल्म में वे जो कुछ भी कहते या करते हैं उसका मकसद किसी की भावना या किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है. उन्होंने कहा कि, 'सबका मकसद एक ही होता है. हमें खुशी, भाईचारा और प्यार फैलाना चाहिए. मैं डर में जैसे बुरे आदमी की भूमिका निभा रहा हूं. भले ही मैं बाजीगर की भूमिका कर रहा हूं, भले ही जॉन किसी फिल्म में विलेन का रोल निभा रहा हो तब भी हममें से कोई भी बुरा नहीं है.
हम सभी आपको खुश करने के लिए किरदार निभा रहे हैं. अगर हम फिल्म में कुछ कहते हैं, तो उनमें से कोई भी किसी की भावना या किसी को आहत करने के लिए नहीं है. यह सिर्फ मनोरंजन है.' 'पठान' को अपने गाने 'बेशरम रंग' पर भारी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था.
शाहरुख ने ये भी कहा कि, 'हम एक-दूसरे से प्यार करते हैं, हम एक-दूसरे से मजाक करते हैं. हम एक दूसरे के साथ मस्ती करते हैं.मस्ती, मनोरंजन वहीं छोड़ देना चाहिए. इसे अधिक गंभीरता से न लें. हम सब एक है. हम सभी एक-दूसरे से प्यार कर रहे हैं और बहुत ही सरल तरीके से आपको बताने के लिए उस प्यार को फैलाने की कोशिश कर रहे हैं.यह दीपिका पादुकोण हैं, ये अमर हैं.' मैं शाहरुख खान हूं, मैं अकबर हूं. ये जॉन हैं, ये एंथोनी हैं और यही सिनेमा बनाता है.'
अभिनेता ने आगे कहा, 'हममें से किसी के लिए, किसी भी संस्कृति, जीवन के किसी भी पहलू के लिए कोई मतभेद नहीं हैं. हम आपसे प्यार करते हैं, इसलिए हम फिल्में बनाते हैं.' 'पठान' को अपने गाने 'बेशरम रंग' पर भारी प्रतिक्रिया का सामना करना पड़ा था.
ये भी देखें : Diljit Dosanjh होगें Rhea Kapoor और Ektaa Kapoor की The Crew हिस्सा, Tabu, Kareena, Kriti संग आएंगे नजर