सोमवार 30 जनवरी को हुई प्रेस कॉन्फ्रेस में 'पठान' (Pathaan) की टीम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान मंच संभाल रहे एंकर ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से पूछा कि 'पठान' के रिलीज होने के बाद अपना फैंस का रिएक्शन दिखने के लिए गेटी गैलेसी गई तो आपने क्या देखा? इस बात पर दीपिका पहले इमोशनल हो गई. फिर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
दीपिका ने इमोशनल होकर कहा कि ये अनुभव काफी मजेदार रहा. इतना प्यार गम सबको मिल रहा है. इतने दिनों से हम स्क्रीनिंग कर रहे थे और इंडोर थे और फाइनली बाहर जाने को मिला. जिस दिन फिल्म रिलीज हुई उसी दिन बाहर जाना चाहती थी लेकिन नही जा पाई. लेकिन ये प्यार का अनुभव बहुत अलग था. वहां जाकर देखा लोग फिल्म को ऐसे इंजॉय कर रहे थे जैसे कोई त्योहार हो... ये अनुभव अद्भुत था.
वहीं जब उनके इमोशनल होने की बात को गहराई से जानने के लिए गहराई सेपूछा गया तो माहौल को हलका तकरने के लिए दीपिका से जॉन की बात बॉडी वाली बात कही जिसे सुनकर लोग हंस पड़े. इसी के साथ सिनेमाहॉल में फैंस द्वारा किए गए तोड़-फोड़ पर शाहरुख कान ने कहा कि फैंस ने किसी इंसान को जख्म नहीं दिए. बस एक्साइटमेंट थी.
ये भी देखें: 'Bigg Boss 16' : सामने आएगा Nimrit Kaur Ahluwalia का असली चेहरा, फिनाले से दो हफ्ते पहले हुई भीड़त