Pathaan Protest: दक्षिणपंथी (right-wing) संगठन से जुड़े कुछ लोगों ने मुंबई के एक सिनेमा हॉल के बाहर हंगामा किया, जहां रविवार को शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' लगी हुई थी. सुरक्षा के चलते ये लोग थिएटर के अंदर तो नहीं पहुंच पाए, लेकिन बाहर पोस्टरों को नुकसान पहुंचाकर उन्होंने हंगामा किया. भगवा झंडे लिए हुए इन लोगों ने कथित तौर पर 'जय श्री राम' के नारे लगाए. इस मामले में नौ लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
शाहरुख की कमबैक फिल्म को दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म ने अपने पहले दिन 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की और तब से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने चार दिनों में दुनिया भर में लगभग 429 करोड़ रुपये की कमाई की. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, इसने घरेलू स्तर पर 265 करोड़ रुपये कमाए, जबकि विदेशों से 164 करोड़ की कमाई की.
'पठान' दुनिया भर में सबसे तेजी से 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने वाली हिंदी फिल्म है, अपने शुरुआती वीकेंड में ही 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई है.
ये भी देखें : Women's U19 T20 World Cup की जीत का जश्न, Kareena Kapoor और Anushka समेत सेलेब्स ने दी बधाई