Pathaan Release: बुधवार को देशभर में रिलीज हुई किंग खान (King Khan) की 'पठान' को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. कोलकाता में सिनेमाघर से सड़कों तक शाहरुख खान के चाहनेवालों (Shahrukh's fans) ने जश्न मनाया.
ये भी पढ़ें: Pathaan Review: दर्शकों ने फिल्म को बताया पैसा वसूल, कोई शाहरुख की एक्टिंग तो कोई VFX का हुआ कायल
बड़ी संख्या में लोग ढोल-नगाड़ों की थाप के बीच शाहरुख खान और पठान के पोस्टर लिए चलते और झूमते नजर आएं. कोलकाता में थिएटर के बाहर भी शाहरुख खान के पोस्टर और लोगों की भीड़ दिखी.