मशहूर एक्ट्रेस रेणुका शहाणे (Renuka Shahane) सोशल मीडिया पर अक्सर ट्रोलर्स को जवाब देती नजर आती हैं. इस बार एक्ट्रेस ने अपने पति एक्टर आशुतोष राणा (Ashutosh Rana) के साथ फोटो शेयर कर बताया कि वह फिल्म 'पठान' (Pathaan) देखने जा रही है. अब फिल्म के स्टार शाहरुख खान ने रेणुका को अपनी 'पहली हीरोइन' बताते हुए अपना रिएक्शन दिया है.
तस्वीरों को पोस्ट करते हुए रेणुका ने लिखा, 'आखिरकार #पठान देखने जा रही हूं. मौसम बिल्कुल सही है, कुर्सी की पेटी बांध ली है. कर्नल लूथरा जी के साथ.'
इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए, शाहरुख ने लिखा, 'कर्नल लूथराजी को बताया आपने कि आप मेरी पहली हीरोइन हैं !! या हमें इसे एक परम रहस्य रखना चाहिए वरना वह मुझे एजेंसी से निकाल सकता है!!!'
बाद में रेणुका ने भी शाहरुख के कमेंट का जवाब दिया और लिखा, ' उनसे कोई बात छिपी कहां है? आप ने उन्हें अंतर्यामी कहा है और चाहे जो हो जाए, वो आपको फायर नहीं कर सके क्योंकि जो काम आप करते हैं वो कोई और नहीं कर सकता.
शाहरुख और रेणुका ने 1989 में आई टेलीविजन सीरीज 'सर्कस' में मुख्य भूमिका निभाई थी. इस बीच, आशुतोष 'पठान' में रॉ के संयुक्त सचिव, कर्नल लूथरा की भूमिका निभाई हैं.
ये भी देखें: kiara-sidharth wedding: 6 फरवरी को नहीं बल्कि इस दिन लव बर्ड्स लेंगे सात फेरे, जानिए शादी की पूरी डिटेल