Pathaan Movie Review: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' रिलीज हो चुकी है. शाहरुख को स्क्रीन पर देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी इसमें दमदार लग रहे हैं और कहानी को भी काफी शानदार तरीके से पिरोई गई है. फिल्म को देख चुके दर्शक इसे पैसा वसूल बता रहे हैं. फैंस का कहना है कि फिल्म में एक्शन, ट्विस्ट एंड टर्न्स काफी मजेदार हैं.
शाहरुख खान की तारीफ करते हुए एक दर्शक ने कहा कि उनकी एक्टिंग शानदार है और ये फिल्म सुपरहिट है. वहीं कुछ फैंस किंग खान के लुक के कायल हो गए.
कुछ दर्शकों को फिल्म का वीएफएक्स काफी पसंद आ रहा है. फैंस इसके VFX की तुलना प्रभास स्टारर बाहुबली से कर रहे हैं. वहीं दर्शक जॉन अब्रहाम को अब तक का बेस्ट विलने बता रहे हैं.
किसी को फिल्म का सेकेंड हाफ पसंद आया तो किसी को क्लाइमेक्स. वहीं, दर्शकों ने बताया कि फिल्म में विवाद जैसा कुछ भी नहीं है और फिल्म शानदार है.
फिल्म में सलमान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' का टीजर भी फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था. हालांकि कुछ लोगों को फिल्म ज्यादा पसंद नहीं आई और वो इसे शाहरुख खान के फैंस की फिल्म बता रहे हैं.
ये भी देखें : 'Pathaan' में Salman की फिल्म 'Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan' का टीज़र देख एक्साइटेड हुए फैंस