बॉलीवुड फिल्म 'पठान' (Pathaan) का जलवा हर तरफ छाया हुआ है. कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाने वाली 'पठान' के लिए सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को देश-विदेश से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस बीच अब खबर आ रही है कि फिल्म 'पठान' की स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में रखी गई है.
डीएनए के मुताबिक, देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के पूर्व प्रेस सेक्रेटरी रहे एसएम खान ने दी है. हाल ही में ट्विटर पर S.M. खान ने स्क्रीनिंग की फोटो को शेयर कर ट्वीट कर लिखा है कि राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' की स्पेशल स्क्रीनिंग.
बता दें कि बहुत कम फिल्में ऐसी रही हैं, जिनकी स्क्रीनिंग राष्ट्रपति भवन के कल्चरल सेंटर में रखी गई है. साल 2002 से लेकर 2007 तक एसएम खान एपीजे अब्दुल कलाम के प्रेस सेक्रेटरी रहे थे. 4 साल के लंबे इंतजार के बाद शाहरुख खान की बड़े पर्दे पर वापसी हर किसी को रास आ रही है. आलम ये है कि फिल्म 'पठान' के लिए ऑडियंस में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है.
ये भी देखें: Rupali Ganguly ने खरीदी व्हाइट मर्सिडीज कार, यूजर्स ने कहा- मोनिशा ने खरीद ली महंगी कार