Pathaan 300 Shows Increased: शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' (Pathaan) रिलीज हो गई है. हर कोई किंग खान की इस फिल्म का दीवाना हुआ जा रहा है. क्रेज ऐसा कि लोग थियेटर में ही झूमते-नाचते दिखाई दे रहे हैं. एडवांस बुकिंग के मामले में इस फिल्म ने साल 2022 की तमाम बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है. अब फिल्म के पहले शो के बाद लोगों के उत्साह को देखते हुए एग्जीबिटर्स ने इसके शो को बढ़ा दिया है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, पहले शो के ठीक बाद एक्जीबिटर्स ने 300 शो बढ़ा दिए हैं. इस तरह से भारत में 5500 स्क्रीन और विदेश में 2500 स्क्रीन को मिलाकर 8000 स्क्रीन पर शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' दिखाई जा रही है.
'पठान' ने कुल 5.6 लाख टिकटों के साथ अपनी एडवांस बुकिंग में एक रिकॉर्ड बनाया, जो पिछली ब्लॉकबस्टर रिलीज की तुलना में दूसरी सबसे बड़ी एडवांस बुकिंग है.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म ने एडवांस बुकिंग की रेस में यश की 'केजीएफ 2' और ऋतिक रोशन की 'वॉर' समेत कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. एसएस राजामौली की 'बाहुबली' अभी भी 6.50 लाख बिक्री के साथ सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग ग्रॉसर है.
ये भी देखें : Pathaan Review: दर्शकों ने फिल्म को बताया पैसा वसूल, कोई शाहरुख की एक्टिंग तो कोई VFX का हुआ कायल