Pathaan: शाहरुख खान (Shahrukh Khan) , दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) की फिल्म 'पठान' की चर्चा अब भी हो रही है. दरअसल , दुनियाभर में धमाल मचाने वाली इस फिल्म को मेकर्स अब 13 जुलाई को रूस में रिलीज़ करने जा रहे हैं.
रूस में 'पठान' को बड़े पैमाने पर रिलीज़ करने का एलान हुआ है. साथ ही ये फिल्म 3000 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रूस और CIS देशो में रिलीज़ होने वाली पहली भारतीय डब्ड फिल्म बनने वाली है. CIS (Commonwealth of Independent States) देशों में अरमेनिया ((Armenia) , अजरबैजान (Azerbaijan) , बेलारूस (Belarus) , कजाकिस्तान (Kazakhstan) , किर्गिस्तान (Kyrgyzstan), मोलदोवा (Moldova) , रूस (Russia) , ताजिकिस्तान (Tajikistan) , तुर्कमेनिस्तान (Turkmenistan) और उजबेकिस्तान (Uzbekistan) जैसे देश आते हैं. यानी इन तमाम देशों में पठान 13 जुलाई को रिलीज़ होने जा रही है.
शाहरुख खान की ये ब्लॉकबस्टर फिल्म 12 मई को बांग्लादेश में रिलीज़ हुई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश में शाहरुख की फिल्म को करीब 41 सिनेमाघरों दिखाया गया और हर दिन इसके 198 शोज़ चलाए गए थे.
यशराज बैनर के तले बनी पठान का जलवा ऐसा रहा कि ये भारत में हिंदी की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने देश में करीब 543 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. दुनियाभर में इसने हज़ार करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
ये भी देखें: Vivek Agnihotri ने 'Bloody Daddy' को ओटीटी पर फ्री दिखाने पर जताई आपत्ती, बोले- बॉलीवुड अपनी बर्बादी...