सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के फैंस का चार साल का इंतजार आज खत्म हो गया. सुपरस्टार की फिल्म 'पठान' (Pathaan) दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रही है. सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में ये 'YRF' के स्पाई वर्ल्ड का हिस्सा है. फिल्म अपने पहले गाने 'बेशरम रंग' की रिलीज के बाद से ही सुर्खियों में है. तमाम विरोध के बाद भी 'बेशरम रंग' सुपरहिट रहा और अब बारी फिल्म की है. फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ लगी हुई है. फिल्म देखने के बाद फैंस ट्विटर पर इसका रिएक्शन भी दे रहे हैं.
ट्विटर पर लोग किंग खान की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं. अभय शुक्ला नाम के एक यूजर ने फिल्म को शाहरुख खान के करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताते हुए कहा कि स्टाइल, स्वैग और नॉन-स्टॉप मनोरंजन से भरपूर, यह एक बोनाफाइड ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो आपको आपकी सीट पर बांधे रखेगी.
एक फैन ने कहा कि, 'शाहरुख 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर के साथ वापस आ गए. पठान इज मेडनेस एंड ग्रेंड मूवी.' तो किसी दूसरे फैन ने फिल्म को मास्टरपीस बताते हुए कहा कि, 'इस मास्टरपीस मूवी को देखना न भूलें.'
Pathaan Review: दर्शकों ने फिल्म को बताया पैसा वसूल, कोई शाहरुख की एक्टिंग तो कोई VFX का हुआ कायल
एक फैन ने कहा, 'रियल और मनोरंजक स्क्रिनप्ले के साथ जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण ने शानदार प्रदर्शन किया.' एक अन्य फैन ने कहा, 'बेहतरीन सिनेमैटिक विजुअल डिलाइट और सलमान का सरप्राइज कैमियो.'
एक दर्शक ने कहा कि 'पठान' शाहरुख खान की वापसी के साथ बॉलीवुड की लार्जर देन लाइफ फिल्म है.' तो एक यूजर ने लिखा, 'हाल के दिनों में सबसे अच्छा फर्स्ट हाफ. पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं सका. खुशी के आंसू निकल रहे हैं. किंग वापस आ गया है.'
ये भी देखिए: Pathaan Release: 'पठान' की रिलीज पर दिखा शाहरुख के फैंस का प्यार, कोलकाता में सड़क से सिनेमाघर तक जश्न