PathaanTeaser Out: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बर्थडे पर उनके फैंस को खास तोहफा मिला है. मेकर्स ने उनकी अपकमिंग फिल्म 'पठान' का धमाकेदार टीजर रिलीज कर दिया है. टीजर में शाहरुख खान का दमदार अंदाज नजर आ रहा है.
टीजर में दिखाया गया है कि तीन साल से पठान का कुछ पता नहीं है उसे लास्ट मिशन के बाद से उसे किसी ने नहीं देखा है,और तब ही एंट्री होती है शाहरुख की.
एक्शन और थ्रिल से भरे इस टीजर में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्रहाम (John Abraham) का भी जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है. टीजर वीडियो में दीपिका कहीं फाइट तो कहीं शाहरुख संग डांस करती नजर आ रही हैं. फिल्म में जॉन विलेन के किरदार में हैं. टीजर में शाहरुख और जॉन के जबरदस्त फाइट सीन को भी दिखाया गया है. इस
यश राज बैनर तले बनी फिल्म 'पठान' अगले साल 25 जनवरी 2023 को रिलीज होने जा रही है. सिद्धार्थ आनंद के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलगु भाषा में रिलीज किया जाएगा. फिल्म को रियल लोकेशन पर शूट किया गया है वहीं एक्शन के लिए नई तकनीक का इस्तेमाल किया है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान जल्द विजय सेतुपति और नयनतारा के अपोजिट एटली की 'जवान' में नजर आएंगे. इसके अलावा उनके पास राजकुमार हिरानी की फिल्म 'डंकी' भी है.
ये भी देखें : The Kapil Sharma Show: मां श्री देवी के लुक में दिखीं जान्हवी कपूर, शो में पहुंची पिता बोनी कपूर के साथ