फिल्म 'पठान' (Pathan) से शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी कर रहे हैं. 25 जनवरी को पठान की रिलीज़ से पहले, शाहरुख खान ने अब एक खास बातचीत में बताया कि वह हमेशा एक एक्शन हीरो बनना चाहते थे. करीब 32 साल के लंबे करियर में वह अब एक्शन हीरो बनने का सपना पूरा कर रहे हैं.
यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया. इस मेकिंग वीडियो में शाहरुख खान कहते नजर आ रहे हैं, '32 साल पहले मैं एक्शन हीरो बनने के लिए फिल्म इंडस्ट्री में आया था. लेकिन, ऐसा नहीं हो पाया और इसके बजाय मेरी इमेज एक रोमांटिक हीरो के रूप में बना दी गई.'
शाहरुख आगे कहते हैं, 'मैं सिर्फ एक्शन हीरो बनना चाहता था. मेरा मतलब है कि मुझे डीडीएलजे, राहुल और राज वाले रोल भी काफी पसंद आए. लेकिन, मैं हमेशा एक्शन हीरो बनने के बारे में सोचा करता था, अब मेरे लिए मेरा यह सपना पूरा होने जा रहा है.'
दीपिका को लेकर शाहरुख ने कहा कि 'यह एक्शन से भरपूर फिल्म है. इसके लिए वास्तव में दीपिका जैसी ही किसी एक्ट्रेस की जरूरत है, जो 'बेशरम रंग' जैसे सीक्वेंस को शानदार अंदाज में कर सकती हैं. एक्शन कर सकती हैं.
दीपिका पादुकोण और शाहरुख खान की जोड़ी इससे पहले 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में धमाल मचा चुकी है.
ये भी देखें : Adipurush release date: इस दिन रिलीज होगी फिल्म, निर्देशक ओम राउत ने कहा- रामकार्य करने के लिए हम...