शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) स्टारर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. कश्मीर में 'पठान' ने ऐसा कमाल दिखाया है जिसका घाटी के लोग 32 साल से इंतजार कर रहे थे.
ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले साल सितंबर में घाटी को अपना पहला मल्टीप्लेक्स सिनेमा मिलने के बाद श्रीनगर में मूवी शो हाउसफुल चल रहे हैं. एक स्थानीय व्यक्ति का कहना है, 'यहां 32 साल बाद सिनेमा खुला है जो मनोरंजन के लिए अच्छा है. पिछले 4 दिनों से यहां पठान फिल्म के शो हाउसफुल चल रहे हैं.'
'पठान' मूवी देखने के लिए कश्मीर के आस-पास के शहरों और लद्दाख से मूवी देखने आए थे. बता दें, 1990 में चरमपंथी धमकियों और हमले के बाद सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया था. पिछले साल एक बार फिर सिनेमाघरों को खोला गया.
'पठान' फिल्म ने कई रिकॉर्ड्स अपने नाम किए है. ये फिल्म 'पठान' कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड ब्रेक कर चुकी है. 'पठान' पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसी के साथ 'पठान' ऐसी पहली फिल्म है, जिसे वीकेंड से पहले रिलीज किया गया है. इसके अलावा फिल्म ने भारत में सबसे ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज होने का रिकॉर्ड भी बनाया है. हालांकि रिलीज से पहले फिल्म के गाने बेशर्म रंग गाने को लेकर विरोध हुआ था, लेकिन 4 साल बाद किंग खान की वापसी फैंस पर दीवानगी बनकर छाई हुई है.
ये भी देखें: Alia-Katrina, Zoya Akhtar के घर के बाहर आईं नजर, पहली बार एक साथ 'Jee Le Zaraa' आएंगी नजर