जनसेना प्रमुख पवन कल्याण ने आंध्र प्रदेश विधानसभा में 21 सीटें और लोकसभा में 2 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया. हाल में एनडीए की दिल्ली मीटिंग से वह वापस हैदराबाद कोनिडेला निवास पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बड़े भाई चिरंजीवी समेत परिवार के लोगों से मुलाकात की. मुलाकात का ये इमोशनल वीडियो अब इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. इस दौरान उनकी पत्नी अन्ना लेझनेवा और बेटे अकीरा नंदन भी मौजूद रहे.
पवन कल्याण के कोनिडेला निवास पहुंचते ही भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने जैसे ही घर से अंदर एंट्री ली उनकी मुलाकात उनके बड़े भाई मेगास्टार चिरंजीवी से हुई. उन्होंने चिरंजीवी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिए. चिरंजीवी ने उन्हें गले से लगा लिया और बड़ी फूलो की माला से उनका स्वागत किया. इस दौरान राम चरण ने भी अपने चाचा को बधाई दी. पावर स्टार ने नीचे जाकर अपनी मां अंजना देवी का आशीर्वाद लिया.
परिवार भर के खुशी का ये वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो इतना खूबसूरत और इमोशनल है कि कोई भी इसे देखकर भावुक हो जाएगा. वीडियो में पवन कल्याण ने केक भी काटें, जिसपर लिखा था- 'प्रिय कल्याण बाबू, सलाम.'
मंगलवार को सामने आए लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों में अधिकतर फिल्म स्टार्स का प्रदर्शन काफी दमदार नजर आया. तेलुगू इंडस्ट्री के 'पावर स्टार' पवन कल्याण ने अपने राज्य के विधानसभा चुनावों में बड़ी जीत हासिल की. उनकी पार्टी जन सेना पार्टी ने 21 विधानसभा सीटों और 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ा और 100% स्ट्राइक रेट के साथ इन सभी सीटों पर जीत हासिल की. पवन कल्याण को खुद भी पिथापुरम सीट से जीत हासिल की है.
ये भी देखिए: Bado Badi: यूट्यूब ने क्यों हटाया चाहत फतेह अली खान का वायरल गाना 'बदो बदी', जानिए पूरा मामला