सारा अली खान (Sara Ali Khan), चित्रांगदा सिंह (Chitrangada Singh) और विक्रांत मैसी (Vikrant Meassey) की मुख्य भूमिकाओं वाली अपकमिंग फिल्म 'गैसलाइट' (Gaslight) का ट्रेलर बीते सोमवार को रिलीज किया गया था. अब फिल्म के निर्देशक पवन कृपलानी (Pawan Kripalani) ने खुलासा किया है कि थ्रिलर को केवल 36 दिनों में शूट किया गया था.
फिल्म की शूटिंग गुजरात के वांकानेर पैलेस में हुई थी. एक प्रेस मीट के दौरान निर्देशक ने सारा, विक्रांत और चित्रांगदा के साथ काम करने के अनुभव को याद करते हुए कहा, 'मैंने फिल्म के लिए इन तीनों स्टार के साथ वर्कशॉप करते हुए एक महीना बिताया और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया. उन्होंने सब कुछ इतना आसान बना दिया और रहस्य की उस भावना को पैदा करने में मदद की जिसकी हमारे शॉट्स को जरूरत थी.'
बता दें, पवन कृपलानी अपने निर्देशन में हॉरर-कॉमेडी 'भूत पुलिस', 'रागिनी एमएमएस' और 'फोबिया' जैसी थ्रिलर फिल्म बनाई है. वहीं फिल्म 'गैसलाइट' 31 मार्च को ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होगी.
ये भी देखें : Lawrence Bishnoi: आखिर Salman Khan को क्यों मारना चाहता है लॉरेंस बिश्नोई? इस दुश्मनी की वजह क्या है