भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन सिंह (Pawan Singh) की दूसरी पत्नी ज्योति सिंह (Jyoti Singh) ने आरोप लगाया है कि उनके पति ने उन्हें प्रताड़ित किया था. आजतक की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ज्योति ने एक नहीं बल्कि तीन-तीन आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके पति पवन ने उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित करके आत्महत्या और गर्भपात के लिए मजबूर किया था.
कथित तौर पर मामले की शिकायत बलिया शहर थाना प्रभारी निरीक्षक (Inspector in charge) प्रवीण कुमार सिंह को मिली है. जिनका कहना है कि ज्योति की मिली शिकायत पर जांच की जा रही है. सिर्फ इतना ही नहीं ज्योति ने ससुराल वालों पर उनका मजाक बनाने और दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. बता दें, साल 2018 में ज्योति और पवन ने अरेंज मैरिज की थी.
ये भी देखें : Deepika और Ranveer ने साथ में बिताया क्वालिटी टाइम, सोशल मीडिया पर शेयर की वीडियो की एक झलक
यहां तक की पवन ज्योति को शराब पीकर मारपीट करते थे और मर्सिडीज देने के लिए मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे. इससे पहले साल 2014 में पवन ने शादी की थी लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी पहली पत्नी ने आत्महत्या कर ली थी.