अपने बेबाक बयानों से सुर्ख़ियों में रहने वाली 'बिग बॉस 2' की पूर्व प्रतियोगी पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) ने फिल्म डायरेक्टर साजिद खान (Sajid Khan) का सपोर्ट किया है. पायल ने अपने इंस्टा अकाउंट से एक लंबा पोस्ट शेयर किया जिसमें लिखा है, 'छह महिलाओं के संग साजिद खान ने गलत किया है, उन्होंने सार्वजनिक तौर पर भी इसके बारे में बात की है. सभी उन्हें फटकार भी लगा चुके हैं और उन्हें उनकी हरकतों के लिए अपमानित किया जा चुका है.
ऐसे में अगर वो छह महिलाएं चाहें तो उन्हें अदालत में भी लेकर जा सकती हैं. महात्मा गांधी के मूल्यों के तहत जब अपराधी को भी सुधरने का अधिकार मिला हुआ है तो साजिद खान को भी जीने का अधिकार है. पैसे कमाने का अधिकार उन्हें भी है. पश्चाताप करने का भी अधिकार है उनके पास. अपने अधिकार के लिए उन्हें लड़ने दो. उनका विरोध करो आप, लेकिन नाटक मत करो बॉलीवुड छोड़ने का'.
ये भी देखें : Ali Fazal ने फेयरीटेल रिसेप्शन से शेयर की Richa Chadha संग तस्वीरें, लिखा दोस्तों के लिए मैसेज
बता दें साजिद खान के ऊपर साल 2018 में काफी एक्ट्रेसस ने योन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. जिसकी वजह से उन्हें डायरेक्टर की कुर्सी छोड़नी पड़ी थी. वहीं साजिद अब 'बिग बॉस सीजन 16' में बतौर कंटेस्टेंट पहुंचे है. इससे पहले साजिद खान को कश्मीरा शाह और शहनाज गिल ने सपोर्ट किया था.