एक्टर आयुष शर्मा ने लंबे समय बाद फिल्म रुस्लान से बॉलीवुड में एंट्री कर ली है. इस फिल्म में आयुष के साथ नई एक्ट्रेस सुश्री मिश्रा के साथ नजर आएंगी. फिल्म 26 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
सलमान खान के बहनोई आयुष की इस फिल्म का गाना पहला इश्क रिलीज कर दिया है. इस गाने को आवाज रीतो रिवा ने दी है और लिखा राणा सोतल ने.
इससे पहले 'ताड़े' गाने को रिलीज किया था. विशाल मिश्रा की कम्पोजीशन और उनकी गायकी का जादू इस गाने में देखने को मिलती है. ये गाना ना सिर्फ अपनी खूबसूरत धुन के लिए, बल्कि गहरे इमोशन से भरे गाने के रूप में भी याद किया जाएगा. फैन्स अब और भी बेसबरी से फिल्म के बाकी गानों को सुनाने और फिल्म देखने का इंतजार कर रहे हैं!
फिल्म की कहानी में एक्शन के साथ रोमांस का तड़का लगने वाला है. ये बात पोस्टर देखकर ही समझ आ जाती है.
करण ललित बुटानी ने 'रुस्लान' का निर्देशन किया है तो वहीं राधामोहन फिल्म के निर्माता हैं. इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'ताड़े' जारी किया गया था, जिसपर दर्शकों ने काफी प्यार लुटाया.
यह गाना अब सारेगामा म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है. 'रुसलान' जो कि आयुष शर्मा, सुश्री मिश्रा, जगपति बाबू और विद्या मालवदे स्टारर फिल्म है.
ये भी देखें: Parineeti Chopra ने प्रेगनेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, वीडियो शेयर कर दी प्रेगनेंसी की जानकारी