Brazilian football player Pele dies: ब्राजील के महान फुटबाल खिलाड़ी पेले का गुरुवार को 82 साल की उम्र में निधन हो गया. वे लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे. पेले के निधन पर दुनिया भर के फुटबाल प्रेमियों में दुख पसर गया है और लोग उन्हें सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. बॉलीवुड सितारों ने भी फुटबॉल के जादूगर के निधन पर शोक जताया. विक्की कौशल से लेकर शिल्पा शेट्टी तक ने पोस्ट कर उनको श्रद्धांजलि दी.
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने इंस्टाग्राम पर पेले की तस्वीरें शेयर कर एक लंबा नोट लिखा. अपनी पोस्ट में अभिषेक ने लिखा कि उनके पिता ने बचपन में उन्हें पेले से मिलवाया था. अपने पोस्ट में, उन्होंने बताया कि उन्हें पेले की एक ऑटोग्राफ वाली जर्सी मिली है, जिसे उनके कार्यालय में रखने का गौरव है. उन्होंने पेले को एक नायक और अरबों लोगों के लिए आदर्श होने के लिए धन्यवाद देते हुए अपना पोस्ट खत्म किया
सिगंर अदनान सामी ने भी सोशल मीडिया पर उनको श्रद्धांजलि दी और पेले को जादुई पलों के लिए धन्यवाद दिया.
करीना कपूर (Kareena Kapoor) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पेले की पुरानी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- किंग. विक्की (Vicky Kaushal) ने ब्राजीलियाई फुटबॉल स्टार की एक तस्वीर भी पोस्ट की जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'RIP'. वहीं एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने इंस्टा स्टोरी पर उनकी फोटो शेयर कर लिथा 'लीजेंड पेले. रेस्ट इन पीस.'
ये भी देखें : Bigg Boss: NCSC ने जाति सूचक टिप्पणी पर 'बिग बॉस' को भेजा नोटिस