हमेशा साइड रोल में भी दमदार एक्टिंग का जलवा दिखाने वाले एक्टर अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने हिन्दुस्तान टाइम्स के साथ एक इइंटरव्यू शेयर किया अक्सर कुछ लोग उन्हें टीएमसी कांग्रेस का नेतासमझते हैं. सिर्फ इतना ही नहीं ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) से सरनेम कॉमन होने की वजह से कुछ लोग उन्हें ममता बनर्जी का भतीजा समझते हैं ट्विटर पर टैग भी करते हैं.'
एक्टर ने आगे कहा,' इसके अलावा कुछ लोग मुझे स्क्रिप्ट राइटर तक समझते है. उन्होंने ने बताया इंडस्ट्री में एक और अभिषेक बनर्जी हैं जिन्होंने अनुष्का शर्मा की फिल्म 'परी' की कहानी लिखी है. लेकिन, लोगों को ऐसा भ्रम है की वो राइटर मैं हूं और मैंने अपने लिखने के टैलेंट को दुनिया में छुपाए रखा है.' वहीं अपनी एक्टिंग स्किल की बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि, 'अक्षय कुमार हमेशा से उनके फेवरिट हीरो और उनकी प्रेरणा रहें है.'
हालांकि कुछ इंटरव्यू में कहा गया है कि अमिताभ बच्चन जी उनकी प्रेरणा है. इस बात से इंकार करते हुए अभिषेक ने कहा, 'बेशक वो मेरे एक्टिंग टीचर है उनकी वजह से मैं एक्टर बनना चाहता हूं.' अभिषेक और अक्षय कुमार दोनों ही दिल्ली के रहने वाले हैं. उन्होंने मुंबई के कम्पेयर में दिल्ली को फनी शहर कहा.'
ये भी देखें : Hrithik Roshan ने Red Sea Film Festival में 'एक पल का जीना' पर किया डांस, Jackie Chan के साथ खिंच
बता दें, हाल ही में अभिषेक फिल्म 'भेड़िया' में नजर आए थें. इससे पहले एक्टर फिल्म 'स्त्री' 'ड्रीम गर्ल' और वेब सीरीज 'पातल लोक' में नजर आ चुके हैं'