Kartik Aaryan New Movie: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म शहजादा के प्रमोशन में बिजी हैं. हाल ही में एक्टर फिल्म के प्रमोशन के लिए आगरा पहुंचे हुए थे. जहां एक्टर को लेकर फैंस की दीवानगी ने सबका ध्यान खींचा. प्रमोशन के दौरान का एक वीडियो कार्तिक ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.
कार्तिक ने जो वीडियो शेयर किया है इसमें उनका एक फैन बाइक दौड़ा कर एक्टर कि गाड़ी का पीछा करता नजर आ रहा है. फैन कार्तिक को कोई मैसेज देता और फिर बाइक पर बैठे-बैठे ही कई किस करता है. फैन की ये दीवानगी देख कर खुद कार्तिक भी हैरान हो जाते हैं और हंसने लगते हैं.
वीडियो में कार्तिक के साथ कृति सेनन भी नजर आ रही हैं. ताजमहल पर दोनों एक साथ पोज देते नजर आ रहे हैं. रोहित धवन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 17 फ़रवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
ये भी देखिए: 'Alone': गाने में बेहद गंभीर दिखे Kapil Sharma, फैंस ने कहा- जबरदस्ती की एक्टिंग अच्छी नहीं लगती