कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) स्टारर फिल्म 'फोन भूत' (Phone Bhoot) का गाना 'किन्ना सोना' मंगलवार को लॉन्च किया गया. जिसका एक धमाकेदार वीडियो कैटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. शेयर किए गए वीडियो में एक्ट्रेस के साथ ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) और सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) जमकर भांगड़ा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
म्यूजिक लॉन्च के दौरान तीनों ऑल-ब्लैक आउटफिट लुक में नजर आ रहे थे. इवेंट के दौरान 'फोन भूत' की कास्ट ने अपने गाने पर परफॉर्म किया और भांगड़ा मूव्स भी किए. जिसमें ईशान पूरी एनर्जी के साथ भांगड़ा कर दिख रहे हैं. वीडियो शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन में लिखा, 'जस्ट ए लिटिल भूत....मैडनेस'.
Vaishali Takkar का एक्स बॉयफ्रेंड हुआ गिरफ्तार, सुसाइड नोट में लिखा था नाम
बात 'फोन भूत' की करें तो फिल्म का ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था. फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी लीड रोल में नजर आएंगे. जिसका निर्देशन गुरमीत सिंह ने किया है. जो एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाई गई है. 'फोन भूत' 4 नवंबर 2022 को रिलीज होने वाली है.
ये भी देखें: Diwali Bash 2022: दिवाली पार्टी में सितारों का जमावड़ा, Katrina Kaif से विक्की, करण , वरुण ने की शिरकत