Phone Bhoot Trailer and release date : कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), ईशान खट्टर (Ishaan Khatter), और सिद्धांथ चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) स्टारर हॉरर कॉमेडी 'फोनबूथ' (Phone Bhoot) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म का ट्रेलर काफी फनी है. रिलीज होते ही ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. फिल्म में जहां कैटरीना भूत के किरदार में हैं वहीं, सिद्धांत और ईशान को भूत देखने की पावर मिलती है. फिर दोनों भूत पकड़ते हुए नजर आते हैं.
ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैटरीना सिद्धांत और ईशान के पास एक बिजनेस प्लान लेकर आती हैं जिसमें ईशान और सिद्धांत भटकी हुई आत्माओं को मोक्ष दिलाने का काम करते हैं और इस काम में कैटरीना दोनों की मदद करती हैं. इसके बाद ट्रेलर में देखने को मिलती है फनी और हॉरर इंसीडेंट्स की झलक.
2 मिनट 49 सेकेंड के इस ट्रेलर में जैकी श्रॉफ को भी अहम रोल में दिखाया गया है. वो आत्माराम नाम के एक तांत्रिक विलेन के किरदार में हैं. जो आत्माओं को कैद करता है.
वहीं ट्रेलर के आखिर में शीबा चड्ढा और कैटरीना के बीच एक फनी बातचीत होती है. जिसे सुनकर आपकी हंसी रुक नहीं पाएगी
गुरमीत सिंह ने डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.