एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने हाल में ही अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. ऐसे में उनके क्रिकेटर पति विराट कोहली ने बर्थडे पार्टी की एक झलक फैंस के साथ शेयर की है. विराट ने एक बुकलेट का कवर शेयर किया, जिसमें 'सेलिब्रेटिंग अनुष्का' लिखा था. पार्टी की एक तस्वीर शेफ मनु चंद्रा ने भी शेयर किया है. कपल ने बेंगलुरु में उनके रेस्तरां लुपा में डिनर पार्टी रखा था.
विराट ने मनु चंद्रा को लजीज खाना परोसने के लिए धन्यवाद भी किया. उन्होंने डिनर के मेन्यू की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- मनुचंद्र को बीती रात के कमाल के डिनर के लिए धन्यवाद. यह हमारी जिंदगी के सबसे बेहतर खाने के अनुभवों में से एक था.
एक्ट्रेस ने अपने 16 साल के करियर में 19 फिल्मों में काम किया, जिनमें से 13 फिल्में हिट रहीं। इनमें साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली 'पीके' और 'संजू' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में भी शामिल हैं. 2017 में भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली से शादी करने के बाद अनुष्का के एक्टिंग करियर में ब्रेक लगा. अनुष्का का जन्म 1 मई, 1988 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में हुआ था. 2008 में अनुष्का ने यशराज बैनर की फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी
आपको बता दें कि अनुष्का शर्मा करीब 6 सालों से फिल्मों से दूर हैं. वह आखिरी बार शाहरुख खान के साथ फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं. फिल्म 'कला' के एक गाने में भी उनकी झलक देखने को मिली थी. वह जल्द ही फिल्म 'चकदा एक्सप्रेस' से वापसी करेंगी. यह फिल्म क्रिकेटर झूलन गोस्वामी के जीवन पर आधारित है, जिसमें वो क्रिकेट खेलती नजर आएंगी.
ये भी देखिए: Dhanush की 'Kubera' से Nagarjuna का फर्स्ट लुक हुआ आउट, देखें Video