Parineeti Raghav Wedding Unseen Photos: परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की हल्दी सेरेमनी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. इन फोटोज में दोनों का लुक फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि कई लोगों ने इसे शादी से बेहतर बता डाला है. फोटोज में दोनों पिकं और व्हाइट ड्रेस में काफी अच्छे लग रहे हैं.
वायरल हो रही इन तस्वीरों में परिणीति पति राघव पर जमकर प्यार लुटाती दिखाई दे रही हैं.वहीं दोनों काफी एन्जॉय करते भी नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को परिणीति ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर फैंस के साथ शेयर किया है.
इससे पहले भी कपल की वेडिंग से की और भी इनसाइड तस्वीरें सामने आईं थी, जहां प्री-वेडिंग फंक्शन की झलकियां देखने को मिली थीं. इन तस्वीरों में दुल्हा और दुल्हन अपने परिवार वालों के साथ जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये तस्वीरें खूब वायरल हुईं.
परिणीति शादी के बाद ससुराल में दिल्ली रह रहीं थी. 10 अक्टूबर 2023 को उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. जहां एक्ट्रेस पैंट-सूट के साथ पिंक कलर का चूड़ा और मांग में लगे सिंदूर लगाए हुए नजर आईं थी.
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने 24 सितंबर को उदयपुर के 'द लीला पैलेस' में बड़े धूम-धाम से शादी रचाई. दुल्हा-दुल्हन के जोड़े में कपल खूब जच रहे थे.