अपकमिंग तमिल फिल्म 'वेट्टैयन' (Vettaiyan) के सेट से नई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं. इनमें दिग्गज स्टार रजनीकांत (Rajnikanth) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में दोनों स्टार एक दूसरे को गले लगाते पोज़ दे रहे हैं. जहां अमिताभ डार्क ब्लू ब्लेज़र, व्हाइट शर्ट और ग्रे पैन्ट में नजर आ रहे हैं. वहीं रजनीकांत डार्क ब्लू कलर के ब्लेज़र, ब्लैक शर्ट और पैंट में नजर आ रहे हैं. पहली तस्वीर में वे एक-दूसरे के बगल में खड़े होकर पोज दे रहे हैं. दूसरे में, वे एक-दूसरे को गले लगाते हुए देखकर मुस्कुर रहे हैं.
बता दें कि दोनों स्टार ने आखिरी बार 33 साल पहले 'हम' में स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. 'वेट्टैयन' अमिताभ की पहली तमिल फिल्म होगी. इसके अलावा फिल्म में फहद फासिल, राणा दग्गुबाती, रितिका सिंह, मंजू वारियर और दुशारा विजयन सहित कई कलाकार शामिल हैं.
ये भी देखें : Deepika Padukone ने को-एक्टर्स के साथ क्लिक कराई फोटो, दिखा चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो