'Ramayan' की शूटिंग के बीच सामने आई Ranbir Kapoor की तस्वीरें, को-एक्टर अजिंक्य देव ने शेयर की सेल्फी

Updated : May 03, 2024 07:54
|
Editorji News Desk

फिल्ममेकर नितेश तिवारी की 'रामायण' को लेकर बज़ बना हुआ है. फिल्म के एक्टर्स फिल्में को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. अब हाल में ही एक्टर अजिंक्य देव ने भी ये कन्फर्म कर दिया है कि वो 'रामायण' में अपनी दमदार भुमिका निभा रहे हैं.

दरअसल, एक्टर ने 'रामायण' के सेट से  रणबीर कपूर के साथ एक तस्वीर शेयर की है, जो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. कहा जा रहा है कि अजिंक्य 'रामायण' में विश्वामित्र का किरदार निभाएंगे, लेकिन इसे लेकर अब तक कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है. 

अजिंक्य ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर रणबीर के साथ तस्वीर पोस्ट की, जहां दोनों काले रंग में ट्विनिंग करते नजर आए. तस्वीर शेयर कर उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'तो अब इस फोटो पर स्पष्टीकरण के लिए... आरके के साथ एक महान कृति फिल्म 'रामायण' में एक शानदार भूमिका निभाने के लिए उत्साहित हूं और यह डेढ़ साल शानदार रहा है क्योंकि मैंने पहले नीतूसिंह कपूर मैडम के साथ स्क्रीन शेयर की और फिर करिश्मा कपूर के साथ काम किया है और अब रणबीर कपूर के साथ काम कर रहा हूं.'

बता दें कि 'रामायण' में रणबीर कपूर राम की भूमिका निभाएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता की भूमिका निभाएंगी. हाल ही में, फिल्म के सेट से लीक हुई तस्वीरें ऑनलाइन सामने आईं, जिसमें रणबीर कपूर और साई पल्लवी दोनों अपनी-अपनी भूमिकाओं के लिए वेशभूषा और मेकअप में नजर आ रहे हैं. फिल्म में जाहिर तौर पर कैकेयी की भूमिका में लारा दत्ता और दशरथ की भूमिका में अरुण गोविल भी हैं.

रणबीर रामायण में अपनी भूमिका के लिए फिट होने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर शिवोहाम ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एदक्टर की फिटनेस जर्नी का वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि, 'यह सब तीन से अधिक सालों की कड़ी मेहनत थी. जीवन में शॉर्टकट अपनाने से कभी कुछ हासिल नहीं होता. उस लक्ष्य तक पहुंचने के लिए उचित रूप से नियोजित और संरचित कार्यक्रम के साथ अंतिम लक्ष्य की स्पष्टता और दृष्टि आवश्यक है.'

ये भी देखिए: Fardeen Khan ने बताया 'हीरामंडी' में Sanjay Leela Bhansali के साथ काम करने का अनुभव

Ranbir Kapoor

Recommended For You

editorji | मनोरंजन

Alpha: यशराज फिल्म्स ने आलिया भट्ट का स्पाई यूनिवर्स 'अल्फा' में किया स्वागत, देखिए धमाकेदार Video

editorji | मनोरंजन

Justin Bieber का मुंबई में हुआ जोरदार स्वागत, अनंत-राधिका के संगीत में परफॉर्म करेंगे सिंगर

editorji | मनोरंजन

Salman Khan ने कैटरीना के पति विक्की कौशल पर लुटाया प्यार, डांस की तारीफ कर लिखी ये बात

editorji | मनोरंजन

राजकुमार राव '12th Fail' एक्टर मेधा शंकर संग स्क्रिन करेंगे शेयर, एक्शन थ्रिलर 'मालिक' में आएंगे नजर

editorji | मनोरंजन

Virat Kohli मुंबई में जीत का जश्न मनाने के बाद लंदन हुए रवाना, अनुष्का शर्मा और बच्चों से मिलने को बेताब