सुपरस्टार अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और शाहरुख खान (Shahrukh Khan) 17 साल बाद एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आएंगे. उनके नए प्रोजेक्ट की शूटिंग से दोनों की एक तस्वीर वायरल हो रही है.
अब, शाहरुख ने उस फैन को जवाब दिया है जिसने ये फोटो शेयर की थी और किंग खान से इस पर कमेंट करने के लिए कहा था. शाहरुख ने लिखा, ' बिग बी के साथ काम करना मजेदार था. वह शूटिंग के लिए आए और उन्होंने आशीर्वाद दिया और आपको यह भी बताना है कि उन्होंने मुझे दौड़ में हरा दिया.'
दोनों सितारों को एक साथ फिल्म 'कभी अलविदा ना कहना' (Kabhi alvida Naa Kahna) में देखा गया था, जो 2006 में रिलीज़ हुई थी. शाहरुख और अमिताभ बच्चन जल्द ही किसी फिल्म के लिए साथ नजर आ सकते हैं, ये कयास लगाए जा रहे हैं. एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में दीपिका पादुकोण, नयनतारा, प्रियामणि, विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा और सुनील ग्रोवर भी हैं.
ये भी देखें: Salman Khan ने हिन्दी सिनेमा जगत में किए पूरे 35 साल, Biwi Ho To Aesi से किया था डेब्यू