एक्टर ईशान खट्टर की फिल्म 'पिप्पा' इन दिनों सुर्खियों में हैं. फिल्म में 100 साल पुराने गाने का रीमेक करके हाल ही मे फिल्म के मेकर्स समेत इसके संगीतकार एआर रहमान सुर्खियों में आ गए थे. फिल्म के गाने 'करार ओय लोहो कोपट' ( Karar oi louho kopat ) को लेकर हो रही आलोचना के बाद अब मेकर्स ने एक बयान जारी कर माफी मांगी है.
अपने बयान में पिप्पा टीम ने कहा कि 'नई प्रस्तुति एक कलात्मक व्याख्या है और इसे आवश्यक अनुकूलन अधिकार हासिल करने के बाद तैयार किया गया है वह इस्लाम की मूल रचना का पूरा सम्मान करते हैं.
अपने बयान में मेकर्स ने कहा कि काजी नजरुल इस्लाम का जो गाना हम लोगों ने लिया है और फिल्म में डाला है वो परिवार द्वारा दिए गए राइट्स के बाद ही डाला गया है. गाने के लिरिक्स तक के राइट्स लिए गए थे. जो कि कल्यानी काजी ने लाइसेंस द्वारा हमें दिए. उन्होंने साइन किया था. अनीर्बान काजी, नजरुल के ग्रैंडसन भी वहां मौजूद थे.
हमने ये गाना काजी नजरुल इस्लाम को होमेज देने के लिए भी लिया था. अग्रीमेंट जो गाने को लेकर किया गया था, उसमें साफ तौर पर लिखा था कि गाने में कुछ बदलावकिए जाएंगे, इसके बाद इसे रिलीज किया जाएगा. नए कंपोजीशन के साथ.अगर बदलाव किसी के सेंटीमेंट्स को हर्ट कर रहे हैं तो हम उसके लिए माफी चाहते हैं.
दरअसल, काजी नजरूल इस्लाम के पोते काजी अनिर्बान ने आरोप लगाया था कि उनकी मां ने गाने को फिल्म में इस्तेमाल करने की सहमति तो दे दी थी लेकिन गाने की धुन और लय में किसी भी तरह के बदलाव को मंजूरी नहीं दी थी.
ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर स्टारर 'पिप्पा', जो 10 नवंबर को अमेज़ॅन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई थी. बंगाली कवि काज़ी नज़रूल इस्लाम के लोकप्रिय देशभक्ति गीत 'करार ओय लोहो कोपट' के रीमेक को लेकर एआर रहमान समेत फिलम के मेकर्स को आलोचना का सामना करना पड़ा.
ये भी देखें : Shehnaaz Gill ने किए बाबा बद्रीनाथ के दर्शन, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें