सलमान खान (Salman Khan) स्टारर 'मैंने प्यार किया' (Maine Pyar Kiya) दर्शकों के दिलों में खास जगह रखती है. सूरज बड़जात्या की निर्देशित, रोमांटिक ड्रामा फिल्म से सलमान और भाग्यश्री को रातोंरात स्टारडम मिला.
इस बीच, पिछले साल एक इंटरव्यू में 'गैंग्स ऑफ़ वासेपुर' (Gangs of Wasseypur) फेम एक्टर, राइटर और निर्देशक पीयूष मिश्रा (Piyush Mishra) ने बताया था कि उन्हें 'मैंने प्यार किया' में लीड रोल के लिए विचार किया गया था, लेकिन कुछ भी नहीं हो सका.
अब एक्टर ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. राइटर-एक्टर -निर्देशक ने जूम के साथ कहा कि उनकी संभावित कास्टिंग इतनी बड़ी बात नहीं थी. पीयूष मिश्रा ने शेयर किया कि जब वह नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में स्टूडेंट थे, तो उन्हें फिल्म के लिए विचार किया गया था.
उन्होंने कहा, 'लेकिन ऐसा नहीं था कि मैं स्टार बन गया था, या मुझे वह भूमिका मिल गई थी. यह एक शुरुआती चर्चा थी, और सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार जी ने मुझ पर प्रमुखता से विचार किया. वह मुझसे मिलने आएं थें उन्होंने मुझे इस तरह से नहीं चुना. हां, 1986 में जब यह हुआ तब मैं थर्ड ईयर में था.'
मिश्रा ने आगे कहा, 'यह बिल्कुल भी बड़ी बात नहीं थी, मुझे नहीं पता कि इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर क्यों पेश किया गया, कि मैं स्टार बनने की कगार पर था लेकिन फिर नहीं बन सका.'
मिश्रा ने आगे बताया कि कई लोगों ने इस स्थिति से फायदा उठाने के लिए उन्हें प्रभावित करने की कोशिश की और दावा किया कि सलमान ने फिल्म में उनकी जगह ले ली, जो उनके मुताबिक बिल्कुल गलत था. उन्होंने इस बात पर खुशी व्यक्त की कि उन्हें यह भूमिका नहीं मिल सकी, क्योंकि वह स्टारडम को संभाल नहीं पाते.
ये भी देखें : सिंगर और रैपर Badshah ने म्यूजिक कॉन्सर्ट को रोककर की Honey Singh से सुलह, कहा -कुछ गलतफहमियां थी