Plan A Plan B Trailer: रितेश देशमुख (Riteish Deshmukh) और तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) की फिल्म 'प्लान ए प्लान बी' (Plan A Plan B) का मजेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दो अलग-अलग मिजाज वाले किरदारों के बीच रिलेशनशिप दिखाई जाएगी.
रितेश तलाक मामलों के वकील कौस्तुभ चोगले बने हैं, जबकि तमन्ना शादियों की मैचमेकर निराली वोरा के किरदार में हैं. ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे ये दोनों अलग अलग मिजाज वाले लोग एक दूसरे के प्यार में पड़ेंगे. कॉमेडी लव स्टोरी में पूनम ढिल्लों भी एक अहम रोल में नजर आएंगी.
ये पहली बार हैं जब तमन्ना और रितेश की जोड़ी एक साथ नजर आएगी. इस ट्रेलर को देखने के बाद फिल्म के लिए फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ गया है. शशांक घोष के निर्देशन में बनी ये फिल्म 30 सितम्बर को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी.
ये भी देखें : Neelam Kothari ने ट्रोल करने वालों को दिया जवाब, कहा- हमने वो बताया जो हम हैं