75 YearsOf Rajshri इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को एक से बढ़ कर एक क्लासिक और बेहतरीन फिल्में देने वाले राजश्री प्रोडक्शंस (Rajshri Productions) ने इंडस्ट्री में 75 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर प्रोडक्शन के बेहतरीन सफर में चार चांद लगा दिए पीएम मोदी (PM Narendra Modi) की चिट्ठी ने. दरअसल पीएम मोदी ने राजश्री प्रोडक्शंस को खत लिख कर उनकी इस बेहतरीन विरासत की तारीफ की. पीएम की ये चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
इस लेटर को राजश्री प्रोडक्शंस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से शेयर किया है. इस पोस्ट में पीएम की ओर से लिखी गई चिट्ठी को दिखाया गया है. जिसमें पीएम मोदी ने ताराचंद बड़जात्या के बेटे कमल कुमार बड़जात्या को संबोधित किया है और उनके इस बेहतरीन सफर की सराहना की. चिट्ठी को शेयर करते हुए राजश्री ने लिखा - 'मीडिया और एंटरटेनमेंट बिजनेस में 75 साल पूरे करने पर आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने राजश्री प्रोडक्शंस को बधाई संदेश भेजा है.'
राजश्री प्रोडक्शंस की फिल्म 'सारांश' से अपने सफर की शुरुआत करने वाले अनुपमखेर ने भी इस मौके पर लिखा, 'आदरणीय प्रधानमंत्री जी, राजश्री पिछले 75 सालों से भारत की सबसे अच्छी और साफ-सुथरी फिल्में बनाने वाली कंपनी है. आज से 38 साल पहले 'सारांश' में इन्होंने मुझे इंट्रोड्यूस किया था. आपके लिखे इस लेटर से राजश्री परिवार का सम्मान हम सबके लिए गौरव की बात है.'
राजश्री प्रोडक्शंस की स्थापना ताराचंद बड़जात्या ने साल 1947 में की थी. राजश्री प्रोडक्शंस ने 1964 में फिल्म 'दोस्ती', 1984 में 'सारांश', 'मैंने प्यार किया', 'हम आपके हैं कौन' और 1999 में आई फिल्म 'हम साथ साथ हैं' समेत कई यादगार और बेहतरीन गानों से सजी फिल्में दी.
ये भी देखें : Koffee With Karan 7: सारा से ज्यादा जाह्नवी कपूर को तरजीह देने से करण ने किया इंकार, बताया सच