हाल ही में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) कर्नाटक (Karnataka) यात्रा पर थे और इस दौरान केजीएफ स्टार यश (Yash) और कांतारा एक्टर ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) के साथ होम्बले फिल्म्स के मेकर्स, प्रोड्यूसर्स विजय किरागंदूर (Vijay Kirgandur) और अश्विनी पुनीत राजकुमार (Ashwini Puneeth Rajkumar) ने पीएम से मुलाकात की.
इस मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने उन सभी ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के विभिन्न पहलुओं पर भी चर्चा की जैसे राज्य में थिएटरों की संख्या, सिनेमा का प्रभाव और यह इकोनॉमी को बढ़ावा देने में कैसे मदद करेगा. इसके बाद फिर टीम ने पीएम मोदी के साथ एक फोटो भी क्लिक की.
ये भी देखें: 'Jab We Met' का सिनेमाघरों में फिर दिखा जलवा, हॉल में 'मौजा ही मौजा' सॉन्ग पर झूमे दर्शक