पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज अपने ग्रीस दौरे पर होंगे, जहां वो वहां भारतीय प्रवासी कार्यक्रम में भी शामिल होंगे. ग्रीस में पीएम का औपचारिक स्वागत सत्कार किया जाएगा. खास बात ये है कि कार्यक्रम में ग्रीस महिलाएं बॉलीवुड गानों पर डांस कर पीएम का स्वागत करने वाली है. ग्रीस से एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें ग्रीस महिलाओं को भारतीय प्रवासी कार्यक्रम के दौरान बॉलीवुड गानों पर तड़का लगाने के लिए डांस सिखते देखा जा सकता है. ये सभी वहां बॉलीवुड डांस एकेडमी के स्टूडेंट्स हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि कितने गर्मजोशी से ग्रीस महिलाएं बॉलीवुड गानों पर भारतीय प्रवासी कार्यक्रम में परफॉर्म करने के लिए तैयारी कर रहे हैं. इनके मास्टर और कोरियोग्राफर सुमन रुद्र इन्हें बेहद खुश होकर सिखा रहे हैं, क्योंकि वे कार्यक्रम में बेस्ट परफॉर्मेंस की तैयारी कर रहे हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सुमन रुद्र ने कहा कि हम बहुत उत्साहित हैं कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी हमारे देश में आ रहे हैं. हमने उनके लिए कुछ खास तैयार किया है. यह पहली बार है, ग्रीस महिलाएं हमारे प्रधान मंत्री के स्वागत के लिए भारतीय प्रवासियों में भाग लेंगी. हम भारतीय शास्त्रीय नृत्य रूप, संस्कृति और भारतीय त्यौहार प्रचार करते हैं.
आपको बता दें कि ग्रीस के पीएम किरियाकोस मित्सोटाकिस के निमंत्रण पर पीएम नरेंद्र मोदी आज ग्रीस का दौरा पर हैं. 40 सालों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यह पहली ग्रीस यात्रा है. पीएम वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठक करेंगे. साथ ही वहां के कारोबारी समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी मिलेंगे. पीएम मोदी से पहले भारत की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था.
ये भी देखिए: OMG 2 OTT Release: बिना कट के ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म OMG 2, मेकर्स ने दी ये जानकारी