साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'जेलर' (Jailer) में काम करने वाले केरल के फेमस एक्टर विनायकन (Vinayakan) को कोच्चि के एर्नाकुलम टाउन नॉर्थ पुलिस स्टेशन में नशे में हंगामा करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि एक्टर को देर रात तक जमानत प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिहा कर दिया गया.
दरअसल, विनायकन को अपार्टमेंट में कथित तौर पर कुछ विवाद के बाद पुलिस ने थाने में तलब किया था, एक्टर जब थाने में पहुंचे तो उन्होंने जमकर हंगामा किया. थाने से एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक्टर विनायकन को पुलिस थाने में हंगामा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया.उन्हें जरूरी मेडिकल जांच के लिए नजदीकी अस्पताल भी ले जाया गया.
पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि एक्टर नशे की हालत में थे. एक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट के बाद उस पर मामला दर्ज किया गया था, क्योंकि उनके हंगामे से पुलिस स्टेशन में कामकाज बाधित हुआ. एक्टर विनायकन ने पारिवारिक विवाद को सुलझाने के लिए कल दोपहर पुलिस को अपने आवास पर बुलाया था. बाद में उनके घर पहुंचे एक महिला अधिकारी समेत चार पुलिस अधिकारियों को परेशान किया गया.
ये भी देखिए: Aamir Khan मुंबई में Ira Khan-Nupur Shikhare के लिए होस्ट करेंगे ग्रैंड रिसेप्शन, जानिए डिटेल