मशहूर कोरियोग्राफर गणेश आचार्य की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. एक डांसर द्वारा साल 2020 में दर्ज करवाए केस में अब कोरियोग्राफर के खिलाफ मुंबई पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उनके खिलाफ महिला डांसर के उत्पीड़न, पीछा करने और ताक-झांक करने का आरोप है. ट्रेनी डांसर ने आरोप लगाया था कि गणेश ने उन्हें जबरदस्ती पोर्न फिल्म दिखाई और मोलेस्ट करने का प्रयास किया. यही नहीं विरोध करने पर उनके साथ मारपीट भी की थी.वही अंधेरी मेट्रोपोलिटन कोर्ट में चार्जशीट फाइल करने वाले इंस्पेक्टर संदीप शिंदे ने कहा कि आरोप पत्र में गणेश आचार्य और उनके असिस्टेंट पर धारा 354-ए (यौन उत्पीड़न), 354-सी (तांक-झांक), 354-डी (पीछा करना), 509 (किसी भी महिला की विनम्रता का अपमान), 323 (चोट पहुंचाना), 504 ( शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), भारतीय दंड संहिता की धारा 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (अपराध करने का सामान्य इरादा) के तहत आरोप लगाए गए हैं.
बॉलीवुड के महानायक इन दिनों अपनी आनेवाली फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में उत्तराखंड में हैं. वही अमिताभ प्रसिद्ध गंगा आरती में शामिल भी हुए. उन्होंने ऋषिकेश स्थित परमार्थ निकेतन पहुंचकर स्वामी चिदानंद सरस्वती के आश्रम में गंगा आरती में भाग लिया और विशेष पूजा व प्रार्थना की. इस दौरान जहां बच्चन के साथ उनकी टीम मौजूद थी, वहीं स्वामी चिदानंद और उनके अनुयायी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे. वही पूजा करते हुए बिग बी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. तस्वीर में अमिताभ बच्चन ने शॉल ओढ़ी है और वे मुस्कुरा रहे हैं. बता दें अमिताभ बच्चन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म गुडबाय की शूटिंग के लिए उत्तराखंड में हैं.
ऑस्कर्स 2022 सेरिमनी में विल स्मिथ के थप्पड़ कांड पर आए दिन नए खुलासे हो रहे हैं. वही अब ऑस्कर्स सेरिमनी के प्रोड्यूसर ने बताया कि लॉस ऐंजिलिस पुलिस मौके पर ही थी और अवॉर्ड शो के दौरान ही विल स्मिथ को गिरफ्तार करने वाली थी. हालांकि क्रिस रॉक ने कोई चार्ज लगाने से मना कर दिया था तो अथॉरिटी ने ऐक्शन नहीं लिया। इससे पहले अकैडमी की तरफ से बताया गया था कि क्रिस को थप्पड़ मारने के बाद विल स्मिथ को वहां से जाने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने इन्कार कर दिया था. बता दें ऑस्कर्स दौरान विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को उनकी पत्नी पर किए गए एक जोक की वजह से उन्हें थप्पड़ मार दिया था.
ये भी देखें - क्या Bharti Singh ने दिया बेटी को जन्म ? कॉमेडियन ने बताया मां बनने की खबरों का पूरा सच!
जूनियर एनटीआर और राम चरण स्टारर और एसएस राजामौली द्वारा निर्देशित फिल्म आरआरआर ने सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक एक सप्ताह पूरा किया. इन सात दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोडे हैं.अगर ‘RRR’ हिंदी वर्जन के हर दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो शुक्रवार पहले दिन फिल्म ने 18 करोड़, शनिवार दूसरे दिन- 24 करोड़, रविवार तीसरे दिन-31.50 करोड़ और सोमवार चौथे दिन-17 करोड़, मंगलवार पांचवे दिन- 16 करोड़, छठवें दिन- 13-14 करोड़ और गुरुवार को 12 करोड़ के करीब बिजनेस किया है. फिल्म के हिंदी शोज के जरिए अब तक 131 करोड़ की कमाई हो चुकी है.
कॉमेडियन भारती सिंह जल्द ही मां बनने वाली हैं. हाल ही में ऐसी खबरें उड़ीं कि वो मां बन चुकी हैं और उन्होंने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. भारती ने इन खबरों को गलत बताया है. भारती इन दिनों द खतरा खतरा शो की शूटिंग में बिजी हैं. भारती ने शूटिंग के दौरान मिले ब्रेक में मां बनने की खबरों का खंडन करते हुए कहा, मैं अभी मां नहीं बनी हूं, मुझे बधाई देने के लिए मेरे करीबी मैसेज कर रहे हैं.