दिग्गज एक्टर अनुपम खेर के मुंबई के अंधेरी वीरा देसाई इलाके में स्थित ऑफिस में दो चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसकी जानकारी एक्टर ने सोशल मीडिया के जरिए दी थी और वीडियो शेयर कर ऑफिस में हुई तोड़-फोड़ को दिखाया था. एक्टर की शिकायत के बाद मुंबई पुलिस एक्शन में है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है.
अब न्यूज एजेंसी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम माजिद शेख और मोहम्मद दलेर बहरीम खान है. ओशिवारा पुलिस ने बताया कि दोनों ही सीरियल चोर हैं. शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर ऑटो चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं.
मुंबई के अंधेरी वीरा देसाई इलाके में फिल्म अनुपम खेर के ऑफिस में चोरी करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये घटना 19 जून की है.
चोर ऑफिस के अकाउंट डिपार्टमेंट से सेफ बॉक्स और एक फिल्म का नेगेटिव बॉक्स अपने साथ ले गए. एक CCTV फुटेज में चोरों को ऑटो में बैठते हुए देखा गया.
अनुपम खेर ने भी इस बारे में ईटाइम्स से बात की और बताया कि जो रील चोरों ने चुराई, वो एक बैग में थी. चोरों को लगा कि शायद बैग में रुपए होंगे. वो फिल्म 'मैंने गांधी को क्यों मारा' के रील थे.
अनुपम खेर ने आगे बताया, 'ये एक पुरानी बिल्डिंग है, जिसमें कुछ ही सीसीटीवी कैमरे हैं. मुझे जो फुटेज मिला, उसमें मैंने देखा की दो चोरों ने मिलकर चोरी की है.' फिलहाल अंबोली पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है.
ये भी देखें: Jackky Bhagnani के प्रोडक्शन हाउस ने बढ़ाई मुसीबत, क्रू मेंबर्स ने लगाया पेमेंट न देने का गंभीर आरोप