साउथ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) अपने शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर ने श्रीलंकाई क्रिकेटर मुथैया मुरलीधरन (Muttiah Muralitharan) की बायोपिक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म '800' में लीड एक्टर के तौर पर साइन किया था. लेकिन फिर उन्होंने इस फिल्म से किनारा कर लिया था. अब हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान मुरलीधरन ने खुलासा किया की आखिर विजय ने इस फिल्म से दूरी क्यों बनाई थी.
मुथैया मुरलीधरन ने हाल में खुलासा करते हुए बताया कि फिल्म में काम ना करने के लिए राजनेताओं ने विजय सेतुपति और उनके परिवार को धमकी दी थी. क्रिकेटर ने खुलासा किया कि कुछ राजनेताओं ने विजय को उनका किरदार न निभाने की धमकी दी थी. उन्होंने कहा कि 800 एक स्पोर्ट्स फिल्म है और इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.
मुरलीधरन ने आगे कहा कि, 'स्क्रिप्ट सुनने के बाद, उन्होंने फिल्म के लिए एक्साइटेड होते हुए कहा कि वह इस तरह के मौके को नहीं छोड़ेंगे और इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए खुश हैं. इसके बाद, हमने उनके साथ डील पक्की कर ली और प्रोडक्शन हाउस भी इसमें शामिल हो गया.
'800' दुनिया भर में 6 अक्टूबर को तमिल, अंग्रेजी और सिंहली सहित कई भाषाओं में रिलीज होने वाली है. फिल्म के लीड रोल में स्लमडॉग मिलियनेयर फेम मधुर मित्तल हैं.
विजय सेतुपति को आखिरी बार शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में नजर आई थी. फिल्म की सफलता के बाद वे सातवें आसमान पर हैं. उन्होंने फिल्म में विलन की भूमिका निभाई. एक्टर ने हाल ही में अरुमुगकुमार के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट की घोषणा की. वो कटरीना कैफ के साथ 'मैरी क्रिसमस' में भी नजर आएंगे.
ये भी देखिए: 'Chandramukhi 2' Twitter reviews: Kangana Ranaut जीत रही हैं लोगों का दिल, मिल रहा हॉरर-कॉमेडी का मसाला