Ponniyin Selvan box office collection : मणिरत्नम (Mani Ratnam) की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan 1) ने दुनियाभर में धूम मचा दी है. इस फिल्म ने हाल ही में अच्छी कमाई करने वाली दो फिल्में 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' (Bramhastra Part One- Shiva) और 'विक्रम' (Vikram) को पीछे छोड़ दिया है. 'PS-1' वर्ल्डवाइड 450 करोड़ रु. का आंकड़ा पार कर चुकी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म ने 17 सितंबर तक दुनिया भर में करीब ₹455 करोड़ की कमाई की, जिसमें केवल विदेशों से ₹161 करोड़ ($20 मिलियन) की जबरदस्त कमाई की है. इसकी तुलना में, अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र' ने वैश्विक स्तर पर ₹431 करोड़ कमाए हैं और कमल हसन-स्टारर 'विक्रम' ने ₹443 करोड़ की कमाई की है.
'पोन्नियिन सेल्वन 1' के रिलीज हुए सिर्फ 17 दिन ही हुए हैं और इतने कम दिन में ही इस फिल्म ने हिंदी से लेकर साउथ तक की कई फिल्मों को बॉक्स ऑफिस कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया है. यह फिल्म देश की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है. इससे पहले 'RRR' ने 1112 करोड़ रु. और 'KGF: चैप्टर 2' ने 1207 करोड़ रु. की वर्ल्डवाइड कमाई की थी.
'पोन्नियिन सेल्वन 1' एक ऐतिहासिक महाकाव्य है, जो कल्कि के 1954 के तमिल उपन्यास पर आधारित है. यह फिल्म अरुलमोझी वर्मन के शुरुआती दिनों की कहानी बताती है, जो बाद में महान चोल राजा, 'राजा राज 1' बने. फिल्म में कई स्टार्स विक्रम, ऐश्वर्या राय, जयम रवि, कार्थी, तृषा कृष्णन और ऐश्वर्या नजर आते हैं.
ये भी देखें: Double XL के निर्देशक Satram Ramani ने बताया, कैसे उन्होंने क्रिकेटर शिखर धवन को कैमियो के लिए मनाया