Ponniyin Selvan 2 Twitter Review: डायरेक्टर मणिरत्नम की 'पोन्नियिन सेल्वन 2' (Ponniyan Selvan 2) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म की धमाकेदार ओपनिंग को देखते हुए लग रहा है कि ये भी पहले पार्ट की तरह कई रिकॉर्ड ब्रेक करेगी. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की बेहद अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही है. यूजर्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा-'पोन्नियिन सेल्वन 2' इंडियन सिनेमा का रियल प्राइड है.'
वहीं एक यूजर ने इसे 'बाहुबली 2' से बेहतर बताया 'ये देश का असली गर्व है. टॉलीवुड फैंस माफ करना. पोन्नियिन सेल्वन ओवर रेटेड बाहुबली 2 से कहीं ज्यादा बेहतर है. बॉक्स ऑफिस खतरे में है.'
एक दूसरे यूजर ने फिल्म को धीमा बताते हुए इसके क्लाइमैक्स की तारीफ करते हुए लिखा -'विक्रम और ऐश्वर्या ने महफिल लूट ली. त्रिशा, जयम रवि और कार्थी ने शानदार हैं. विजुअल और आर्ट आग है. मुझे पता नहीं है कि क्यों कई सारे हाई प्वाइंट्स स्लो मोशन में है. बीजीएम निराशाजनक है. फिल्म धीमी है, लेकिन कहानी बखूबी बयां किया गया है. फिल्म का अंत पसंद आया.'
वहीं एक यूजर ने फिल्म में ऐश्वर्या राय की तारीफ करते हुए नेशनल अवॉर्ड की मांग की. उन्होंने लिखा, 'फिल्म का बेस्ट किरदार नंदनी का है. जितनी अच्छे से इसे ऐश ने निभाया है कोई और नहीं कर सकता. मेरी तरफ से ऐश्वर्या राय बच्चन को अपनी परफॉर्मेंस के लिए नेशनल अवॉर्ड मिलना चाहि. नंदिनी की आंखें किसी भी एक्टर को अपना बना लेंगी.'
सितंबर 2022 में रिलीज हुई 'पोन्नियिन सेल्वन 1' ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड ब्रेक किए थे और खूब कमाई की थी. ये फिल्म बहुत बड़ी ब्लॉकबस्टर थी.
ये भी देखें : Jiah Khan Suicide Case: कोर्ट से बरी होने के बाद Sooraj Pancholi नें बांटी मिठाई, देखिए वीडियो