हाल ही में रिलीज हुई मणिरत्म की फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' (Ponniyin Selvan) ने इस हफ्ते शानदार प्रदर्शन किया. फिल्म ने लगभग 114 करोड़ की कमाई कर ली हैं. 500 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म कॉलीवुड के इतिहास में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग है.
'पीएस-1' ने बीते रविवार 39 करोड़ रुपये की कमाई करके अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड तोड़ा है. ऋतिक रोशन और सैफ अली खान स्टारर 'विक्रम वेधा' से फैंस को काफी उमीदें थी लेकिन फिल्म 'पीएस-1' को टक्कर नहीं दे पाई. 175 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म अपनी अच्छी शुरुआत करने में कामयाब नहीं रही.
ये भी देखें : Alia Bhatt ने 'Time 100 Impact Awards' की फोटो की शेयर, स्पीच में कही कुछ दिल छू लेने वाली बातें
इस फिल्म ने पहले दिन 10.58 करोड़ रुपये की कमाई की. वहीं, वीकएंड तक इस फिल्म का कुल कलेक्शन 37.59 करोड़ का ही कलेक्शन कर पाई. 'पीएस-1' ने तमिलनाडु के बाहर पूरे बोर्ड में मजबूत प्रदर्शन किया. जबकि कर्नाटक और केरल में 12.50 करोड़ रु. और 9.75 करोड़ रु. फिल्म के हिंदी डब ने इस हफ्ते में 9.30 करोड़ की कमाई की.