मणिरत्नम (Mani Ratnam) की निर्देशित फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन-1' (Ponniyin Selvan: I) अपने अच्छे परफॉरमेंस और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सबसे आगे चल रही है. पीरियड ड्रामा फिल्म 'पोन्नियिन सेलवन' ने इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म, द कश्मीर फाइल्स के लाइफटाइम कलेक्शन को पार कर लिया है.
इस वीकेंड के सैटरडे को फिल्म ने 60 प्रतिशत की भारी छलांग लगाई. बात करें फिल्म के वर्ल्ड वाइड कलेक्शन की तो फिल्म ने ₹355 करोड़ से अधिक है कमाई कर ली है. वहीं 'कश्मीर फाइल्स' ने ₹340 करोड़ का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था. 'पीएस-1' ने रिलीज के नौवें दिन करीब 14.70 करोड़ का कारोबार किया है.
ये भी देखें : 'Adipurush' का मामला पहुंचा कोर्ट, वानर सेना को बताया चिंपैंजी का झुंड
फिल्म की कमाई देखकर फैंस के मन में फिल्म को लेकर कई सवाल उठते होंगे तो बता दें, मणिरत्नम की फिल्म स्वतंत्रता सेनानी आर कृष्णमूर्ति के 1955 में छपे नॉवेल 'पोन्नियिन सेल्वन' पर आधारित है. यह किताब पोन्नियिन सेल्वन चोल वंश के सम्राट राजराजा प्रथम की कहानी है. कृष्णमूर्ति इस कहानी को कृष्णमूर्ति कल्कि नाम से लिखते थे. उनकी कहानी 1950-1954 के दौरान तमिल मैगजीन 'कल्कि' में वीकली सीरीज के रूप में छपती थी.