'पोन्नियिन सेलवन 2' (Ponniyin Selvan: II) के रिलीज के बाद फिल्म को शानदार रिस्पांस मिल रहा है. हर कोई फिल्म के पॉजिटिव रिएक्शन दे रहा है. वहीं इसी बीच ऐश्वर्या के पति अभिषेक बच्चन (Abhishek Bacchan) ने भी फिल्म का रिव्यू किया है.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से लिखा, 'पीएस 2' एक बेहतरीन फिल्म है....मेरे पास तारीफ के लिए शब्द नहीं हैं. मैं अभिभूत हूं, पूरी टीम मणिरत्नम, विक्रम, त्रिशा, जयराम, कार्थी और फिल्म से जुड़े बाकी कलाकारों और क्रू को बहुत-बहुत बधाई। मुझे अपनी पत्नी के बेहतरीन प्रदर्शन पर गर्व है.'
इस ट्वीट पर एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की, जिसका अभिषेक ने करारा जवाब दिया. यूजर ने लिखा, 'अब उसे और फिल्में साइन करने दीजिए और आप आराध्या का ख्याल रखिए.' यूजर के इस ट्वीट पर अभिषेक ने करारा जवाब देते हुए कहा, 'उन्हें साइन करने दीजिए? सर, उन्हें निश्चित रूप से उन्हें कुछ भी करने के लिए मेरी अनुमति की जरूरत नहीं है. खासकर उसके लिए जिससे वह प्यार करती है.'
बता दें कि यह दूसरी बार है जब विक्रम और ऐश्वर्या ने किसी फिल्म में स्क्रीन स्पेस शेयर किया है. इससे पहले दोनों मणिरत्नम की फिल्म रावण में साथ नजर आ चुके हैं। पीएस 2 कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 में इसी नाम से आए उपन्यास पर आधारित है। फिल्म मद्रास टॉकीज और लाइका प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है.
ये भी देखें : Rishi Kapoor Death Anniversary: दिग्गज एक्टर ने एक्शन नहीं बल्कि रोमांटिक-चॉकलेटी हीरो से बनाई अपनी पहचान