Ponniyin Selvan Twitter Review : फिल्म मेकर मणिरत्नम की फिल्म 'पोन्नियिन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) पर्दे पर दस्तक दे चुकी है. ऐश्वर्या राय बच्चन और साउथ सुपरस्टार विक्रम स्टारर इस फिल्म को देखने के बाद फैंस सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर कर रहे हैं. यूजर्स को ये फिल्म खूब पसंद आ रही है. फैंस का कहना है कि मणि रत्नम ने मास्टरपीस बना दिया है. मणिरत्नम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन-1, कल्कि कृष्णमूर्ति के उपन्यास पर आधारित है. ऐश्वर्या राय, त्रिशा कृष्णन और विक्रम समेत फिल्म में एक शानदार स्टारकास्ट शामिल है.
फिल्म को 4 स्टार देते हुए एक यूजर ने कमेंट किया, 'एपिक स्क्रीनप्ले के साथ शानदार फिल्म बनाई है मणिरत्नम ने. सभी आर्टिस्ट ने कमाल का काम किया है, स्टनिंग विजुअल्स हैं. एआर रहमान का म्यूजिक फिल्म की जान है.
फिल्म की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा - 'फिल्म की स्टार कास्ट और वीएफएक्स ने इस फिल्म को और मजेदार बना दिया है.' वहीं एक यूजर ने लिखा- 'अब तक मैंने जितनी भी तमिल फिल्में देखी हैं यह उन सबमें सबसे बेहतरीन हैं.'
इतना ही नहीं जिन लोगों ने पोन्नियिन सेल्वन-1 नाम की किताब को पढ़ा है और मणिरत्नम की फिल्म को भी सिनेमाघर में देखा है, उन्हे बुक की तुलना में फिल्म ज्यादा पसंद आई है.
फिल्म की स्टार कास्ट की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा - 'मेरे लिए, तृषा, कार्थी और चियान विक्रम ने दिल जीत लिया। खासकर कार्थी, उनके वन लाइनर्स बेहद अच्छे हैं' जबकि ऐशवर्या राय के बारे में लिखा कि ऐश इस फिल्म में देवी जैसी लग रह हैं.
'पोन्नियिन सेल्वन पार्ट 1' के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन ने पर्दे पर वापसी की है. उन्हें 4 साल पहले साल 2018 में आई फिल्म 'फन्ने खान' में देखा गया था.
ये भी देखें : Vikram Vedha: सुजैन खान को पसंद आई एक्स पति Hrithik Roshan की फिल्म, बताया- ब्लॉकबस्टर