Pooja Bhatt: 17 जून को 'बिग बॉस ओटीटी सीजन 2' (Bigg Boss OTT 2) की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. सुपरस्टार सलमान खान के इस शो में बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर टीवी स्टार्स और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर भी नजर आ रहे हैं.
शो में कंटेस्टेंट बनकर पहुंची पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने साइरस ब्रोचा (Cyrus Broacha) और दूसरे को-कंटेस्टेंट के साथ बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने 44 साल की उम्र में शराब की लत पर कैसे काबू पाया. पूजा ने बताया, 'मुझे ड्रिंक की प्रॉब्लम थी और इसलिए मैंने अपनी लत को माना और फिर इसे छोड़ने का फैसला किया.'
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इंडियन सोसाइटी में एडिक्शन और रिकवरी अक्सर जजमेंट के अधीन होती है.
पूजा भट्ट ने आगे कहा, 'समाज पुरुषों को एक लाइसेंस देता है और इस तरह वे खुले तौर पर नशे की लत होने और शराब से उबरने के बारे में बात कर सकते हैं. हालांकि, महिलाएं खुले तौर पर शराब नहीं पीती हैं और इसलिए वे खुले तौर पर ठीक नहीं होती हैं. मैं ओपनली ड्रिंक करती थी इसलिए जब मैंने शराब की लत छोड़ने के बारे में सोचा तो मुझे एहसास हुआ कि मुझे चुपचाप तरीके क्यों ठीक होना चाहिए?' सार्वजनिक रूप से शराब पीने वाली होने के नाते, उन्हें एहसास हुआ कि वह सीक्रेसी में ठीक नहीं होना चाहती थी.
उनका मानना था कि यह एक ऐसी चीज है जिसके बारे में सभी को पता होना चाहिए. उन्होंने कहा, 'लोग मुझे शराबी कहते थे लेकिन फिर मैंने कहा कि मैं ठीक हो रही शराबी हू..'.
बता दें कि बिग बॉस के घर में एंट्री करने वाले 13 कंटेस्टेंट्स में अविनाश सचदेव, पलक पुरसवानी, बेबिका धुर्वे, जिया शंकर, आलिया सिद्दीकी, फलक नाज़, जिया शंकर, आकांक्षा पुरी, जैद हदीद, साइरस ब्रोचा, मनीषा रानी, अभिषेक मल्हान, पुनीत सुपरस्टार और पूजा भट्ट हैं. हालांकि 24 घंटों में ही पुनीत सुपरस्टार बिग बॉस ओटीटी 2 से बेदखल होने वाले पहले प्रतियोगी बन गए हैं. बिग बॉस ओटीटी 2 का प्रीमियर 17 जून को हुआ और इसे जियो सिनेमा और वूट सेलेक्ट पर कभी भी फ्री देखा जा सकता है.
ये भी देखें: Dipika Chikhlia ने जनता की डिमांड पर शेयर किया खास वीडियो, फैंस ने कहा - Kriti Sanon से ज्यादा बेहतर है