सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो 'बिग बॉस' (Bigg Boss) ओटीटी 2 में पहुंची एक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट (Pooja Bhatt) ने अपनी जिंदगी में मां न बन पाने का कारण बताया.
शो में अपने को-कंटेस्ट बेबिका धुर्वे (Bebika Dhurve) से बात करती हुईं पूजा बताती हैं कि, 'मैं मां बनने के लिए उस वक़्त तैयार नहीं थी जब मेरे पास एक ऐसा पार्टनर था जो एक अच्छा पिता साबित हो सकता था. लेकिन मैं उस समय बच्चे पैदा करने के लिए तैयार नहीं थी. मैं बच्चें चाहती हूं और मुझे बच्चे बहुत पसंद हैं.'
पूजा ने इस दौरान यह भी बताया कि आखिर उनकी शादी कैसे टूटी थी. पूजा ने कहा, 'मेरी शादी को लगभग 11 साल हो गए थे, फिर हमने फैसला किया कि कुछ ठीक नहीं है और हमारी शादी काम नहीं कर रही है. हमें झूठ नहीं बोलना चाहिए और यह कोई ड्रेस रिहर्सल नहीं है. जिंदगी में एक मौका मिलता है, वह इंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा थे.'
पूजा का कहना है कि मेरे पति एक अच्छे इंसान हैं और इसीलिए हम एक-दूसरे के साथ तब तक बहुत अच्छे थे, जब तक सब कुछ अच्छा था फिर हम एक अच्छे नोट पर अलग हो गए.'
बता दें, साल 2003 में पूजा ने वीडियो जॉकी मनीष मखीजा से शादी की थी, लेकिन अपनी दस साल की शादी में दोनों साल 2014 पूजा और मनीष अलग हो गए. हालांकि कानूनी तौर पर दोनों का तलाक नहीं हुआ है.
ये भी देखें : Jugal Hansraj नहीं करना चाहते थे फिल्म Masoom में काम,कहा - मुझे डर था लोग मेरा मजाक बनाएंगे