एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) जल्द ही सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) से बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली हैं. हाल में एक इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने अपने करियर को लेकर कई खुलासे किए हैं. एक्ट्रेस ने बताया कि फिल्मो में उनका सफर आसान नहीं रहा है, साथ उन्होंने ये भी बताया कि ये सफलता उन्हें रातोंरात नहीं मिली है.
इंडियन एक्प्रेस से बातचीत करते हुए पूजा ने कहा कि, 'मैं अपनी हर फिल्म के लिए एक्साइडेट रहती हूं. एक आउटसाइडर होने के नाते मेरे पास जो भी फिल्में आई मैने उनमें से ही अपनी करियर बनाई. मुझे उम्मीद है कि मेरी कहानी एक दिन कईयों को इंस्पायर करेगी.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, 'मुझे सही फिल्में मिलने में कुछ समय लगा था. एक साल ऐसा था जब मेरे पास कोई काम नहीं आया और फिर अचानक से काम मिलने लगे. मुझे रातोंरात सफलता नहीं मिली है. मेरी दस साल की जर्नी एक रोलर कोस्टर की राइड जैसी रही है.'
'किसी का भाई किसी की जान' 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में सलमान और पूजा के अलावा शहनाज गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम नजर आने वाले हैं, जिसे फरहाद सामजी ने डायरेक्ट किया है.
ये भी देखिए: Ileana D'Cruz ने किया अपने प्रेग्नेंसी का एनाउंसमेंट, जल्द बनेंगी मां; फैंस ने पूछा- कौन है बच्चे का पिता